न जाने कब फिर से ये मंज़र सुहाना मिलेगा;
ये खिल-खिलाती हँसी और दोस्तों का याराना मिलेगा;
क़ैद कर लो इन खूबसूरत लम्हों को अपनी यादों में यारो;
इन्ही लम्हों से हमें ज़िंदगी में रोते हुए भी हँसने का बहाना मिलेगा।
दोस्ती वह भावना है जिसके बगैर यदि मैं कहूं कि एक इन्सान की जिंदगी सिवा तन्हाई के कुछ नहीं है तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी.ये सत्य है कि एक व्यक्ति जो भावनाएं एक दोस्त के साथ बाँट सकता है वह किसी के साथ नहीं बाँट सकता.
अब सारी दोस्ती इंटरनेट पर चैटिंग करते हुए अपने दोस्तों से अपनी ही भाषा में Hi- Hello ,Fine dude, करते हुए , SMS की भाषा में जकड़ी दोस्ती मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने, मोटरसाइकल पर शहर की सड़कों को नापने में, नोट्स आदान-प्रदान करने में व पुरानी जींस व गिटार से बंजारे को घर दिलाते हुए जैसे गीत सुनते हुए कब खत्म हो जाती है, पता ही नहीं चलता। आज याद आया Friendship Day जो है न
ये खिल-खिलाती हँसी और दोस्तों का याराना मिलेगा;
क़ैद कर लो इन खूबसूरत लम्हों को अपनी यादों में यारो;
इन्ही लम्हों से हमें ज़िंदगी में रोते हुए भी हँसने का बहाना मिलेगा।
दोस्ती वह भावना है जिसके बगैर यदि मैं कहूं कि एक इन्सान की जिंदगी सिवा तन्हाई के कुछ नहीं है तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी.ये सत्य है कि एक व्यक्ति जो भावनाएं एक दोस्त के साथ बाँट सकता है वह किसी के साथ नहीं बाँट सकता.
अब सारी दोस्ती इंटरनेट पर चैटिंग करते हुए अपने दोस्तों से अपनी ही भाषा में Hi- Hello ,Fine dude, करते हुए , SMS की भाषा में जकड़ी दोस्ती मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने, मोटरसाइकल पर शहर की सड़कों को नापने में, नोट्स आदान-प्रदान करने में व पुरानी जींस व गिटार से बंजारे को घर दिलाते हुए जैसे गीत सुनते हुए कब खत्म हो जाती है, पता ही नहीं चलता। आज याद आया Friendship Day जो है न