कुछ दिनों से लिखने की भी बहुत इच्छा हो रही थी ,
सो सोचा क्यों न एक लेख इस अदभुत संसार के लिए लिखा जाये,
इस संसार में अच्छा लिखने वालों की रेल मची है , कुछ लोग बहुत अच्छा लिखते है ,
और कुछ लोग की पोस्ट तो हमेशा सबसे अच्छी होती है।
कही पढ़ा था की, "जो लोग हमेशा अच्छा लिखते है उन्हें अगर किसी सजा में एक सबसे ख़राब लेख लिखो तो उनकी हवा खिसक जाएगी। "
इस संसार में , सुख-दुःख , उम्मंग-तरंग , निंदा-प्रशंसा ,अच्छाई-बुराई ,
विवेचना -आलोचना सब कुछ है दुनिया में जितने भी रस होते है, वो भी रसपान
कराने को हमेशा तैयार मिलेंगे। जहाँ आपको एक से बढ़ कर एक बुद्धजीवी
मिलेंगे तो उनसे बड़े लम्पट भी यही पर मिल जायेंगे।यहाँ लोग एक दूसरे को देखकर एक दूसरे के जैसा होने लगे हैं। यहाँ पर
शब्दों के आर पार भावनात्मक रिश्ते बन रहे हैं , कई मामलों में यह अच्छा है और कई मामलों में ख़तरनाक ।या फिर यूं कहे कि यह एक बहुरूपिया संसार है, जब कभी सब यह बन्द कर देता हु तो कई लोगो बहुत याद आती है।
यहाँ पर लोग ढेर सारे दलों , और झुंड मे बट गये है, कोई छिपकली दल में कोई मेंढक दल में तो कोई-कोई शेर जैसे तमाम दलों में बटा है। ये सब एक दूसरे पर आक्रमण करते व झेलते रहते है। खुशी तो इस बात कि है, कि कोई यहाँ न तो घायल होता है, न हि मरता है। बस कूछ लोग मानसिक रोग के शिकार जरूर हो जाते है।
जीवन की कोई ऐसी सीढी और भाव भी अछूता नहीं है जो यहाँ न मिले ,
जीवन के "book" में जिन "face" को देखे/मिले वर्षो बीत गये वो सब भी इस
"facebook" के संसार में मिल ही जाते है l ऐसा लगभग हर रोज़ होता है यहाँ
हम किसी को , और कोई हमें खोज ही लेता है। बहुत ढेर सारे समाचार मीडिया
में बाद में आते है , उससे पहले facebook पर ही मिल जाते है।
है न कमाल की चीज़।
facebook सभी तरह की भावनाओं को व्यक्त करने का बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है। यह कई अछे बुद्धजीवियों के लिखे लेखों से भी रूबरू करवाता है। जो आपको
पसंद है वो सब कुछ है यहाँ ,यह हम पर निर्भर करता है की हम इस संसार के
समंदर से पत्थर निकालाते है या फिर मोती ,
आपके पास वास्तविकता में दोस्त की कमी हो सकती है , लेकिन यहाँ बिलकुल नहीं है।
कुछ गंदे मानसिकता वाले लोंग सिर्फ यहाँ गन्दगी ही फैलाते है , बहुत संभव है की वे असल ज़िन्दगी में भी ऐसे ही हों।
हमारी मित्रता सूची में आधे से ज्यादा मित्र ऐसे है जिन्हें मैंने आज तक
कुछ लिखते नहीं पाया। ये भी अपने आप में बहुत बड़ा कमाल है न ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अापको ये लेख कैसा लगा ..?
कृपया अपनी महत्वपूर्ण और महान विचार हमें ज़रूर बाताये