मंगलवार, 11 जून 2013

कभी पतझर है कभी सावन है,
ये आता जाता मौसम है,
जीवन सुख -दुःख का संगम है,
ज़िन्दगी की कहानी भी कुछ खास है,
यहाँ किसीको आने वाले पल से, तो,
किसी को गुज़रने हुए पल से आस है,
मिलाता नहीं यहाँ मुक़म्मल किसीको जहा,
खोना और पाना तो यहाँ आम है,
ठहराते नहीं लम्हे उम्र भर को कोई,
आज महफ़िल तो कल तन्हा मक़ाम है,
ज़िन्दगी की कहानी भी कुछ खास है।